Cgnews:घरघोड़ा में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर ने कुचला बाइक सवार युवक, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
रायगढ़/घरघोड़ा (गंगा प्रकाश)। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। कटंगडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान शिव सिंह कंवर (उम्र 26 वर्ष) पिता फूल सिंह कंवर निवासी बोकरामुड़ा, थाना नागरदा, जिला शक्ति के रूप में हुई है।

हादसे का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव सिंह कंवर बाइक (सीजी 11 एचजे 6910) में सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कटंगडीह के पास पहुंचा, उसी समय ट्रेलर (क्रमांक CG 10 JB 6421) ने उसे पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक के सिर के चीथड़े उड़ गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
ट्रेलर जब्त, चालक की तलाश जारी
घरघोड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना में शामिल ट्रेलर (CG 10 JB 6421) को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
शोक की लहर
शिव सिंह कंवर की असमय मौत से उसके गांव बोकरामुड़ा में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवा उम्र में हुई इस दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस की अपील
घरघोड़ा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सड़क सुरक्षा के नियमों को गंभीरता से लें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
There is no ads to display, Please add some




