विधायक लालजीत सिंह के प्रयास को लेकर दिया धन्यवाद
प्रेम अग्रवाल
घरगोड़ा(गंगा प्रकाश)। प्रदेश में लोगो से मिलने निकले प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल का घरघोडा में आयोजित भेँट मुलाकात कार्यक्रम में आगमन पर सदैव सामाजिक समरसता के साथ चलने वाले अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से विधायक लालजीत सिंह राठिया के माध्यम से अग्रवाल समाज के लोगो ने भवन निर्माण के लिए जमीन की मांग प्रमुखता से रखी थी। अग्रवाल समाज की मांग को गंभीरता से लेते हुए मंच से मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज को जमीन देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ऋषि मित्तल , पवन मित्तल , किसन अग्रवाल , पवन अग्रवाल , नटवर अग्रवाल , किरोड़ी तायल , गोविंद अग्रवाल , राजेश मित्तल , संतोष अग्रवाल , ब्रजेश अग्रवाल , कन्हैया सिंघानिय ने मुख्यमंत्री व विधायक का आभार ब्यक्त किया है ।
There is no ads to display, Please add some


