अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। जादू टोना करने के शक में घन एवं लोहे के अन्य सामानों से घातक वार कर चार लोगों की नृशंस हत्या करने के एक अपचारी बालिका सहित पांच आरोपियों को थाना कसडोल पुलिस ने घटना के एक घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और इस प्रकरण में शामिल एक अपचारी बालिका को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 12 सितम्बर को शाम के समय सूचना मिली कि थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छरछेद मे एक साथ चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ थाना कसडोल , गिधौरी का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल ग्राम छरछेद पहुंचा। घटना में मृतक परिवार के घर में ही दो महिला , एक पुरुष एवं एक ग्यारह माह के छोटे बच्चे की किसी वजनी हथियारों से घातक वार कर हत्या कर दी गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के है। पुलिस टीम एवं एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। प्रकरण में चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध धारा 103(1) ,191(2) , 191(3) ,190 ,296 , 351(3) ,115(2) , 331(8) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गवाहों से पूछताछ , घटनास्थल निरीक्षण एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या करने वाले एक अपचारी बालिका सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर उनके द्वारा चारों लोगों की हत्या करना स्वीकार किया गया तथा पूछताछ में घटना के कारण के संबंध में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों की बच्ची की तबीयत बहुत दिन से खराब थी , जिसके लिये आरोपी , पड़ोसी मृतक परिवार के सदस्यों द्वारा जादू टोना करने का शक करते थे। इसी शक एवं आवेश में आकर सभी पांचों आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर पत्थर तोड़ने के लोहे के हथौड़े (घन) एवं लोहे के अन्य सामान से वार करते हुये चारों लोगों की हत्या कर दी गई। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से चारों आरोपियों को जेल एवं अपचारी बालिका को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कसडोल पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
मृतकों के नाम –
चैतराम पिता राम लाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल , जमुना बाई उम्र 26 वर्षीया निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल , यश उम्र 11 माह निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल और यशोदा बाई उम्र 30 साल वर्तमान निवासी ग्राम गंगई थाना लवन जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
रामनाथ उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल , दीपक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल , दिल कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल , ललिता बाई उम्र 50 वर्षीया निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा और एक अपचारी बालिका।
There is no ads to display, Please add some


