हरदीप छाबड़ा
मोहला मानपुर अं.चौकी(गंगा प्रकाश)।– पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी येदुवेल्ली अक्षय कुमार (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे़ के दिशा निर्देशन थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर हमराह स्टाफ के मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर संदेही युवराज भरतद्वाज के पता साजी हेतु ग्राम राजोली थाना केसोरी जिला गोदिया जाकर पूछताछ करने पर दिनांक 05.02.2022 को अपने मामा मनोज कुमार कौशिक कुसुमकसा के साथ मिलकर रेंगाकठेरा मोबाईल दुकान पर रात्रि के समय चोरी करना बताये जाने पर हिरासत में लिया जाकर मनोज कुमार कौशिक का पता साजी किया सकुनत पर उपस्थित मिला। पूछताछ पर चोरी की मोबाईल उपयोग करना व जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 12.09.2022 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सुचना परिजनो को दिया गया जिसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तीजराम साहू, प्र0 आर0 64 हरिशंकर सिन्हा, आर0 1084 मन्नूराम नेताम, आर0 263 उमेंद पिस्दा का योगदान सराहनीय है।
There is no ads to display, Please add some


