भागवत दीवान
कोरबा(गंगा प्रकाश)।: पावर सिटी में चोर अपना पावर दिखा रहे हैं। मानस नगर में चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ने के साथ हजारों की रकम पार कर दिया है । मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले मानस नगर में ममता निषाद के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 10 से 12000 की नगद रकम पार कर दिया। रात्रि को इस घटना को अंजाम दिया गया। सुबह ममता को इस बारे में जानकारी मिली। इसी दौरान अभी पता चला चोरों ने कौशल देवांगन के मकान का ताला थोड़ा है लेकिन उन्हें मौके से मिला कुछ नहींघटना की जानकारी मिलने पर रामपुर पुलिस चौकी की टीम ने यहां पर पहुंची और इलाके का जायजा लिया। इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। घटनाओं को अंजाम देने वाले कौन हो सकते हैं , इस बारे में अलग-अलग स्तर पर तथ्य जुटाने का प्रयास जारी है।
There is no ads to display, Please add some


