गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर में जनभागीदारी शाला विकास समिति की नवनियुक्त अध्यक्ष संतोषी श्रीवास्तव सहित सदस्यों ने कक्षा 9 वीं के छात्रओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकिल का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संतोषी श्रीवास्तव ने छात्राआें को गुलाल का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए सायकल मिलने पर बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पाठ्यपुस्तक से लेकर शाला गणवेश एवं सायकल आदि का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत स्कूलों में छात्राओं का रूझान पढ़ाई की ओर बढ़ी है। बेटिया पढ़ेगी तो विकास गढ़ेगी। सरकार के द्वारा बालिका शिक्षा को लेकर लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन कियका जा रहा है जिसका लाभ भी सीधे सीधे मिल रहा है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष होने के नाते मैं छात्राओं से चाहती हूॅ कि आप सभी प्रतिदिन नियमित समय पर शाला आवे और अनुशासन का पालन करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करे जिससे अच्छे परीक्षा परिणाम के साथ इस स्कूल सहित माता पिता का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि शाला के शिक्षक भी शिक्षा को लेकर सजग रहे। बच्चों को पाठ्यक्रम के हिसाब से नियमित अच्छी शिक्षा देवें। उन्होंने नए स्कूल भवन की मांग विधायक रोहित साहू के माध्यम से किए जाने की बात कहीं। इस अवसर पर जनभागीदारी के अध्यक्ष संतोषी श्रीवास्तव के साथ साथ पदेन सचिव प्राचार्य कुमार राम निषाद, शीला श्रीवास्तव, भुनेश्वरी साहू, शांति कोसरे, गीता साहू, उमा टांडेकर, सिलोचना हरित, गंगा धु्रव, मंजूलता मारकंडे, धनेश्वरी तारक, शिक्षक धनवंतरी सिन्हा, योगेश दीवान, लोकेश साहू, भोजराम सिन्हा, थनेश्वर साहू, स्टीफन कूजुर उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


