सारंगढ़/ बिलाईगढ़ (गंगा प्रकाश)। पंचायती राज चुनाव नजदीक है । इसी के मद्देनजर प्रशासन पंचायती राज चुनाव की तैयारी में जुट गए है।

जनपद पंचायत,जिला पंचायत की परिसीमन दावा आपत्ति की सूचना जारी की गई है। जनपद पंचायत परिसीमन हेतु दावा आपत्ति का आज अंतिम दिन था। जिसमें जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र 15 से ग्राम पंचायत तौलीडीह ध के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने जनपद पंचायत की परिसीमन को लेकर दावा आपत्ति की है।
दावा आपत्ति में के अनुसार जनपद पंचायत क्षेत्र 15 में कुल 7 पंचायत था । जिसमें गदहाभाठा, तौलीडीह ध को अभी वर्तमान परिसीमन में काट दिए गए है। जबकि एक नए पंचायत चिकनीडीह को जोड़े गए है। दो पंचायत को काट कर नए एक नए पंचायत को जोड़े जाने ग्रामीण नाराज है । और आज दावा आपत्ति दर्ज जिला पंचायत पहुंच कर की है। और मांग की है कि तौलीडीह ध को जनपद पंचायत क्षेत्र 15 में यथावत जोड़ा जाए, और चिकनीडीह का नाम काटे जाए । तौलीडीह ध को जनपद पंचायत क्षेत्र 15 में नहीं जोड़ने पर धरना प्रदर्शन एवं चुनाव की बहिष्कार करने आने वाले दिनों में लोग बाध्य होंगे।