कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा पी एच ई विभाग नही दे रहा ध्यान
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकास खण्ड के कई ऐसे गांव हैं जहाँ जल जीवन मिशन के कार्य अधूरे पड़े हुए हैं ,केंद्र सरकार की इस महती योजना के तहत स्वच्छ पेय जल गांव के हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन योजना की शुरूवात तो हुई पर दो से तीन साल बाद भी इस योजना ने कारगर रूप नही लिया कुछ विभागीय नजर अंदाजी कुछ प्रशासनिक लचरता के चलते ठेकेदारों ने भुगतान न होने की वजह से अपना काम ही समेट लिया,अभी भी जिले के कई ऐसे गांव है जहां यह योजना दम तोड़ते नजर आ रही है।इसी कड़ी में डोंगरगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खुज्जी जहां के 20 वार्ड के लोगो के लिए स्वच्छ पेय जल पहुंचाने हेतु इस योजना के तहत लगभग एक करोड़ पन्द्रह लाख की लागत से पानी टँकी निर्माण एवम पाईप लाईन विस्तार के लिए आज से तीन वर्ष पूर्व काम चालू किया गया था ,पर विभागीय अनदेखी के चलते ठेकेदार के द्वारा मात्र पानी टँकी का आधा अधूरा निर्माण कर काम छोंड़कर भाग जाना भी संदेह के दायरे में आता है।
गर्मी में होती है भीषण पेयजल संकट
यहां स्थित पुरानी टँकी भी अपनी जरावस्था में है ये टंकी का निर्माण खुज्जी में लगभग 18 साल पूर्व गॉव में पेय जल आपूर्ति हेतु कराया गया है पर देख रेख के अभाव में वह भी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुंच चुका है,रेलिंग के स्लैब का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है और एक बड़ा सा हिस्सा छड़ के सहारे लटक रहा है ,रहवासी एरिया होने की वजह से इस पानी टँकी के पास बच्चों का खेलना कूदना लगा रहता है, सांथ ही बड़ों का भी यहां बैठना उठना लगा रहता है कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।वर्तमान में ग्राम पंचायत के द्वारा इसकी जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दे दी गई है, सरपंच के द्वारा नव निर्मित टँकी से पेय जल आपूर्ति हेतु स्थानीय बांध के पास के बोर से पाइप लाइन विस्तार कर जल आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था तो कर दी गई है पर विभागीय तौर पर क्या व्यवस्था होगी कुछ कहा नही जा सकता, फिल हाल जर जर हो चुके पानी टँकी को जल्द ही मरम्मत कराने की मांग ग्रामीणों ने की है।ताकि कोई अप्रिय घटना न हों।
पंचायत के द्वारा विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है,सांथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेय जल आपूर्ति हेतु व्यवस्था पंचायत के द्वारा की जा रही है।
सोनाली पंसारी
सरपंच ग्राम पंचायत खुज्जी
There is no ads to display, Please add some




