गरियाबंद/हथबाय के जंगलों में जले हुए शव के टुकड़े मिलने से मचा हड़कम, चूड़ी के टुकड़े और बेल्ट मिलने कई सवाल? आ रहे हैं सामने

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद सिटी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम हाथबाय के जंगल में वन विभाग द्वारा कटाई कार्य चल रही है वहीं पर शव के जले हुए टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, घटना स्थल पर टूटी हुई लाल चूड़ियां और बेल्ट मिलने से शव महिला का होने का अंदेशा। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँचे गरियाबंद थाना प्रभारी।


लकड़ियों के बीच में मिले हैं शव के अवशेष, शव महिला का होने का अंदेशा – शव के आसपास प्लास्टिक और कांच की लाल चूड़ियां जली हुई और टूटी हुई अवस्था में मिलीं।


स्थानीय ग्रामीण बता रहे हैं कि हत्या की आशंका, फिलहाल गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी।

There is no ads to display, Please add some


