लोगों को पेयजल सुविधाओं से लाभान्वित करने प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण करने के दिये निर्देश

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत घर पहुंच नल जल कनेक्शन, पानी टंकी निर्माण, पाइपलाइन फिटिंग आदि कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर से विकासखंड वार एक एक गांवों की जानकारी लेकर वहां चल रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गांव वार सभी कार्यों के डेडलाइन समय तय कर निर्धारित अवधि में कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल सुविधाओं से लाभान्वित करने प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करे। जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को निरीक्षण कर व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यों के प्रगति से संबंधित फोटोग्राफ्स शेयर करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन में कार्य कर रहे ठेकेदारों से उनके प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय-सीमा में कार्यों को पूरा करने तथा जिन ठेकेदारों द्वारा पानी टंकी का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उनका भुगतान नहीं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टंकी निर्माण में जितने प्रतिशत की प्रगति आई है, उतने ही प्रतिशत समानुपातिक प्रगति आने पर ही राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिले के समस्त उप अभियंता एवं सहायक अभियंताओं से ग्रामवार प्रत्येक कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां सोर्स की वजह से क्रेडा द्वारा सोलर पंप स्थापना नहीं करने एवं विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं लगाये गये उन्हें समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय में पूर्ण करने एवं उन ग्रामों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने देवभोग उपखण्ड के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता द्वारा कार्यो का लक्ष्यवार प्रगति एवं मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं करने पर उनके एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंता को प्रत्येक घरों में जल-जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने एवं गुणवत्तापूर्ण टंकी निर्माण कराने को कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को मुख्यालय में रहने तथा टीपीआई एजेंसी द्वारा कार्य नहीं किये जाने पर उनके अनुबंधों को निरस्तीकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण करने एवं क्रेडा विभाग के अधिकारियों को समस्त लंबित कार्यो को 10 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन, क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता तुलसी राम ध्रुव, विद्युत विभाग के उप अभियंता, पीएचई के उप अभियंता व सहायक अभियंता, कोऑर्डिनेटर, कैमिस्ट, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


