राजनांदगांव/डोंगरगढ़(गंगा प्रकाश)। आज डोंगरगढ़ ब्लाक के बागरेकसा गांव में आदिवासी कांग्रेस के बैठक आयोजित की गई,जिसमे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनकराम ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष शशि भगत एवं राजनांदगांव आदिवासी कांग्रेस प्रभारी रतिराम कोषमा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिला एवं ग्रामीण ब्लाक एव समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने फूल मालाओं बुक्के एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया गया ।।

इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की संगठनात्मक रूप से मजबूती देने शासन के योजनाओ की जानकारी एवं लाभ दिलाने उनके जीवन शैली राजनीतिक रूप से आदिवासियो को ताकतवर बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर दौरा करके और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा रहा है, प्रदेश उपाध्यक्ष शशि भगत ने कहा की आदिवासियो के हर सुख दुख में आदिवासी कांग्रेस उनके साथ है।।

इस अवसर पर जिला प्रभारी रतिराम कोशमा ,जिला पंचायत सदस्य और महिला कांग्रेस अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी ,जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी ,जिला ग्रामीण अध्यक्ष लादुरम तुमरेकी ,गेमु कुंजाम ,एलबी नगर ब्लाक अध्यक्ष नरेश उइके , रमेश यूके,अजय ध्रुव,देव पांड्रू,पुनेश चंद्रवंशी,ओमप्रकाश पटौदी ,ने संबोधित किया ।।इस बैठक का संचालन आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री यूके ने किया और आभार जिला ग्रामीण अध्यक्ष लादूराम तुम्रेकी जी ने किया ।।
इस बैठक में आदिवासी कांग्रेस के जिला एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


