जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 से निर्दलीय मधुबाला रात्रे ने भरा दमदारी से नामांकन,भाजपा कांग्रेस में
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मधुबाला रात्रे ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
मधुबाला रात्रे ने पिछले चुनाव में भी इसी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी और महिला एवं बाल विकास सभापति का पद संभाला था। उनकी राजनीतिक सक्रियता और जनसमर्थन के चलते इस बार का मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।
भाजपा-कांग्रेस के लिए चुनौती बनीं मधुबाला रात्रे
पिछली जीत के बाद मधुबाला रात्रे ने भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ दमदार एंट्री की है।
इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के कारण मुकाबला और रोचक हो गया है। भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में क्या मधुबाला रात्रे दोबारा इतिहास दोहराएंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
चुनाव की तारीख नजदीक, बढ़ी राजनीतिक हलचल
नामांकन प्रक्रिया जारी है और सभी दलों की नजरें गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 पर टिकी हुई हैं। क्या जनता एक बार फिर मधुबाला रात्रे पर भरोसा जताएगी, या इस बार भाजपा-कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगे? यह तो नतीजे ही बताएंगे, लेकिन इतना तय है कि मुकाबला बेहद रोमांचक होगा।
There is no ads to display, Please add some


