गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। जिला गरियाबंद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता की थीम स्वच्छता ही सेवा का प्रारंभ किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के समस्त ग्रामों में सामूहिक श्रमदान, स्वच्छता रैली, पौधारोपण, जल स्त्रोतों का श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई इत्यादि चरणबध्द तरीके से किया जावेगा, इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं आम जनों से भी स्वच्छता के कार्य में आगे आकर सहयोग करने का आग्रह किया गया है। इस अवधि में समस्त ग्राम पंचायतों को स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जावेगा। इस अभियान की अवधि में आम पात्र ग्रामीण जिनकों पूर्व में शौचालय का लाभ किसी भी योजना से नहीं मिला है अथवा ऐसे नये परिवार जिनके घर में शौचालय नहीं है एवं ऐसे परिवार जो स्वयं से शौचालय बनाने में सक्षम नहीं है वो व्यक्तिगत शौचालय के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से अपने-अपने जनपदों में आवेदन कर सकते है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्रामों में कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण शेड के निर्माण में गति लाकर उसे भी पूर्ण कराया जाना है तथा 02 अक्टूबर तक अधिक से अधिक ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस की श्रेणी में लाया जाना है।
There is no ads to display, Please add some


