हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)।– शा.उ.मा.विद्यालय गोटाटोला में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रैड आईटी के 9वी से 12वी तक के सभी विद्यार्थियों को व्या.प्रशिक्षक युवराज साहू एवं शिक्षक जगत राम कोरचे, निर्मल सोने एवं श्रीमती भाग्यवती निर्मलकर के सानिध्य में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना लक्की कंप्यूटर घावडेटोला में औद्योगिक भ्रमण हेतु ले जाया गया था जहाँ संस्था प्रमुख खम्मन ताम्रकार , कुलवंत प्रकाश साहू एवं स्टाफ के सदस्य द्वारा कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी, ऑनलाइन कार्य एवं दैनिक जीवन मे कम्प्यूटर का महत्व इत्यादि से अवगत कराया गया ।
There is no ads to display, Please add some


