गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके तहत अभ्यर्थियों को शासन की सहयोग से प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 01 जुलाई 2024 शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 56 में जमा कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, जिसमें 64 अनुसूचित जनजाति व 36 अनुसूचित जाति के विद्यार्थी होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन का भी अवलोकन कर सकते हैं।
There is no ads to display, Please add some


