रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। सोमवार की दोपहर एनएच 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बोलेरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बोलेरो सवार आधे दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए। घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोतल्दा राॅक गार्डन के पास खरसिया से शक्ति की तरफ जा रहे एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4624 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों क्रमांक सीजी 13 सी 7394 को अपनी चपेट में ले लिया। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी बोलेरो वाहन के जहां परखच्चे उड़ गए और मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई। इस घटना में बोलेरों में सवार आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। बोलेरों सवार बिलासपुर जिले के लुथरा सरीफ गए हुए थे वहां से वापसी के दौरान बोतल्दा के पास यह घटना घटित हुई है।
आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 में दी जिसके बाद खरसिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची इस दौरान तीन लोग वाहन में फंसे रहे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। इस घटना में बोलेरों में सवार आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। इस दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोतल्दा के पास यह घटना घटित हुई है जिसमें बोलेरों में सवार 9 लोगों को कलावती गुप्ता, 42 साल, गुरूबारी गुप्ता, 50 साल, जमुना गुप्ता, 48 साल, जोगी गुप्ता, 55 साल, गनेश गुप्ता, 62 साल, ललिता गुप्ता, 50 साल, अनुछाया, 40 साल, जानक बारीक, 60 साल के साथ-साथ सुरतलाल 38 साल को चोटें आई है। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया है। वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some


