
छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार रमेश मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दोनो समुदाय के लोग शामिल थे । जिसमें आने वाले ईद ए मिलाद, गणेश विसर्जन एवं विश्वकर्मा जयंती के पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश मेहता, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम, नगर पंचायत सीएमओ लाल सिंग मरकाम, जनपद पंचायत सीईओ रूप सिंह ध्रुव,ने आपसी भाईचारे, मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि पर्व के दौरान अफवाहों बचे वहीं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी,किसी भी तरह का अप्रिय घटना होने पर तुरन्त सुचना पुलिस को दें। साथ ही 11 सितम्बर को जारी किए गए शासन के दिशा निर्देश को बैठक में मुख्य रूप से अवगत कराएं गए तेज ध्वनि का डीजे पर पाबंदी लगाई गई है, दिशा निर्देश का उल्लघंन करने पर कानूनी कार्यवाही होगी। बैठक में खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष छुरा, दिनेश (रिंकु) सचदेव नगर उपाध्यक्ष छुरा, अब्दुल समद खान, सुलतान, सलीम मेमन, इस्माइल मेमन, दीनू कोठारी, नथमल शर्मा, पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा, प्रकाश यादव, मेष नन्दन पांडेय, यामिनी चंद्राकर, अनीश सोलंकी, किशन सिन्हा, राजमिस्त्री संघ के पदाधिकारी, सभी गणेश समिति सदस्य गण एवं साउंड सिस्टम संचालन कर्ता उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


