गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण संचालनालय ने दानशीलता, सौहाद्र एवं अनुकरणीय सहायत प्रदान करने वाले उत्कृश्ट व्यक्ति या संस्था से दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए कलेक्टर के माध्यम से अनुशंसा सहित 27 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए है। प्रतिवर्श राज्योत्सव के अवसर पर चयनित व्यक्ति या संस्था को सम्मान के रूप में एक लाख रूपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अलंकृत किया जाता है। आवेदन पत्र में दानशीलता, सौहाद्र व अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृश्ट व्यक्ति या संस्था को पूर्ण परिचय देना होगा। इसके साथ ही व्यक्ति या संस्था को छत्तीसगढ़ में निवासरत या कार्यरत होना चाहिए। पिछला कार्य उत्कृश्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय होना चाहिए। दानशीलता व राश्ट्रीयता के क्षेत्र में किए गए कार्यो का विस्तृत विवरण और अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण आवेदन पत्र में शामिल करना होगा। उत्कृश्ट कार्यो के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी को शामिल किया जाना है। निरन्तर क्रियाशील व निर्विवाद होने के विशय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा होना चाहिए। इस सम्मान हेतु ज्यूरी के सदस्यों की प्रविश्टियों मान्य नहीं होगी। चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति व पासपोर्ट साइज के 3 फोटोग्राफ्स प्र्रदान करना होगा।
There is no ads to display, Please add some




