फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आगामी त्यौहारी सीजन नव दुर्गा उत्सव को देखते हुए पूरे नगरीय निकाय एवं ग्राम्यांचल में नव दुर्गा पंडाल बनाये जा रहे है। इसके लिए विभिन्न दुर्गा पंडाल समितियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है, क्षेत्र का यह एक बड़ा उत्सव होता है। विभिन्न क्षेत्रो में बड़े-बड़े पंडाल बनाये जा रहे है। पंडालो के चारो तरफ साफ सफाई व्यवस्थित हो। इसके लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह देखते हुए फिंगेश्वर-राजिम-छुरा अनुविभाग के एस.डी.एम. विशाल महाराणा ने सभी नवदुर्गा समितियों को निर्देशित किये है कि एक टीम बनाकर अपने क्षेत्र के दुर्गा पंडालो के चारो तरफ सफाई एवं लाईट व्यवस्था सुदृड़ किया जावे। किसी प्रकार की शिकायत की संभावना न हो। नवरात्रि के समय स्ट्रीट लाईट व्यवस्थित रूप से जलनी चालिए, बंद लाईलो का संधारण किया जावे। यदि आवश्यकता हो तो नये लाईट भी लगाया जाये। प्रमुख चौक चौराहो पर समुचित व्यवस्था किया जावे। श्री राणा ने कहा की अकसर देखने में आता है कि रोड के किनारे पसरा लगाकर रेहड़ी व्यापारियो द्वारा व्यापार किया जाता है। आवश्यकतानुसार उसको बढ़ाते रहते है, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। दुकान के सामने ही खरीदने वाले ग्राहक अपनी गाड़ी खड़ा कर देते है। इससे ट्रेफिक जाम हो जाता है। प्रमुख बाजारो में मार्किंग किया जायेगा, जिसके अंदर ही व्यापारी अपना व्यापार कर सकते है। नगरीय निकाय की राजस्व की टीम निगरानी करेगी, कोई भी व्यापारी उल्लघंन करेगा तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जावेगी।नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष जगदीश यादव ने सभी व्यापारियो से अपील की है कि व्यापार करें, अपने सामान को मार्किंग स्थल के अंदर रखे बाहर न पसारे एवं साफ सफाई का ध्यान रखें। सबके सहयोग से ही हम लोग उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाएगें।
There is no ads to display, Please add some




