अजय चक्रधारी

सूरजपुर (गंगा प्रकाश)। बिहार राज्य की राजधानी पटना के रविंद्र भवन में बिहार सरकार द्वारा बोल बम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समारोह में सुल्तानगंज से देवघर बाबा धाम तक कांवरियों का सेवा करने वाले छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ सहित 300 सेवादार शिविर के संचालकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा एवं राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे बता दें कि कांवरिया सेवा संघ को सम्मानित करने से लेकर आयोजन तक बिहार सरकार के राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का अहम भूमिका रहा डॉ जायसवाल ने कहा कि इस महान कार्य में लगे विभूतियों का सम्मान सनातनी परंपरा के अनुसार किया जा रहा है बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लाख खराबियां हो समाज मे पर निस्वार्थ सेवा करने वालों के लिए सब अच्छा है कांवरियों का सेवा करने वाले सभी लोग महान कार्य में लगे हुए हैं इसलिए उन्हें बिहार सरकार के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ा सोशलिज्म है बोल बम गरीब अमीर सभी लोग भगवा वस्त्र पहनते हैं और बोल बम ही बोलते हैं उन्होंने कहा कि हमने तो कई मुख्यमंत्री को भी भोले बाबा के दरबार में कावड़ लेकर जाते हुए देखा है इसलिए कहता हूं कांवड़ यात्रा सबसे बड़ा सोशलिज्म है इसके अलावा बोल बम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपनी बातों को रखते हुए बोल बोल कांवड़ यात्रा में और कई सुविधाएं बढ़ाई जाए इसको लेकर दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौपा गया जिसने कहा गया है कि बोल बम सेवा शिविर महासंघ समिति से जुड़े सभी धर्मशालाओं का बिहार सरकार में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सभी धर्मशाला एवं सेवा शिविरों में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था अजगैबीनाथ से देवघर तक पत्थर लगाकर किलोमीटर में दूरी दर्शाया जाए बड़ी धर्मशाला एवं कैंपों में सुरक्षा की दृष्टि से दो सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती हो असरगंज से तारापुर के बीच बड़ी धर्मशाला का निर्माण हो या लीज पर जमीन उपलब्ध कराया जाए सावन के महीने में सभी धर्मशाला एवं शिविरों को निशुल्क विद्युत व्यवस्था दी जाए सावन आने से पहले कटोरिया पुल निर्माण का कार्य पूरा किया जाए सावन के महीने में जाम की स्थिति को देखते हुए कटोरिया रिंग रोड का निर्माण किया जाए आजगैबीनाथ से देवघर तक खाली जगहों पर पौधा रोपण किया जाए पैदल कांवर यात्रा मार्ग पर ज़रूरत के हिसाब से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ के पवन अग्रवाल सुशील कुमार गोयल श्याम सुंदर जायसवाल संजय गोयल आनंद गोयल सहित पूरे भारत देश से बोल बम कांवरिया सेवा संघ के सेवादार सहित 134 सेवा शिविर संचालक गढ़ उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




