दो पत्ती चुनाव चिन्ह लेकर घर घर पहुंच रही भुनेश्वरी बंजारे
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पंचायती राज में महिला आरक्षण से अब पंचायती राज में 50% महिलाएं चुनकर आ रही है। इसे राजनीति साफ सुथरी हुई है। हम महिलाएं ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ सुंदर तथा जन आकांक्षा के अनुकूल कार्य करते काफी सहायक बन गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में अपना प्रचार करते हुए आज 17 फरवरी को श्रीमती भुनेश्वरी बंजारे ने कहा कि चुनाव में मुझे दो पत्ती चुनाव चिन्ह मिला है। मैंने पिछले 5 साल सरपंच रहकर जाना की सरकार ग्रामीण विकास के लिए बहुत राशि देती है,परंतु उसका समुचित दोहन नहीं होता। पंचायती राज में जिला पंचायत सबसे अधिक प्रभावी होता हैं,क्योंकि ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत से होता है। आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मैं वादा करती हूं कि जिला पंचायत में आने वाली योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ हमारे क्षेत्र को दिलाने में कोई कसर नहीं रखूंगी आज भुनेश्वरी बंजारे ने ग्राम भेंड्री,जामगांव,कोसमखुंटा,लचकेरा का काफी सघन दौरा करते हुए ग्रामीणों को जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर संबोधित किया । यहां उन्होंने देखा की अनेक स्थानों में उनका बैनर,पोस्टर फाड़ दिया गया है|इसकी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दे दी गयी है। वे समर्थकों के साथ गांव के एक-एक घर में जनसंपर्क कर रही है। उनका प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से रूबरू हुआ जावे। अब तक भुनेश्वरी अपने क्षेत्र क्रमांक एक के लगभग पूरे 26 ग्राम पंचायत के सभी ग्राम का दौरा कर चुकी है। भुनेश्वरी बंजारे अपने दौरे में मतदाताओं द्वारा बताई गई समस्याओं एवं विकास कार्यों को नोट कर रही है। इससे ग्रामीण काफी आश्वन्तीत होते है।
There is no ads to display, Please add some


