

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। खरीफ वर्ष 2024-25 अंतर्गत होने वाले धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में आज एनआईसी के अधिकारियों ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। राज्य स्तर से एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक प्रदीप मिश्रा, आनंद सोनी, साईंटिस्ट के द्वारा केएमएस मे धान खरीदी की तैयारी के संबंध मे धान संग्रहण केंद्र कुंडेलभाठा, धान उपार्जन केंद्र कुंडेलभाठा एवं पीडीएस दुकान चरोदा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी की तैयारी मे कृषक पंजीयन की पूरी ऑनलाईन प्रक्रिया की जानकरी ली गई। साथ ही धान खरीदी मे किसान टोकन से लेकर धान खरीदी की प्रक्रिया की जानकरी भी ली गई। अधिकारियों ने कहा कि किसानो को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना शासन का उद्देश्य रहा है। उसके लिए ऑनलाईन व्यवस्था की गई है। उन्होंने धान संग्रहण केंद्र मे धान के आवक से लेकर जावक तक की पूरी ऑनलाईन प्रक्रिया की जानकरी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात अधिकारियों ने पीडीएस दुकानों में ई-पॉस के सम्बन्ध मे तकनीकी जानकरी ली, ताकि हितग्राही को अधिकतम सुविधा दिया जा सके। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी सुधीर गुरु, जिला विपणन अधिकारी अमित चंद्राकर, सहायक खाद्य अधिकारी मदन मोहन साहू, सोनाली ठाकुर सहित संग्रहण केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।
There is no ads to display, Please add some




