राजनांदगांव(गंगा प्रकाश)।कांग्रेस अधिवेशन में पहुंचे गांधी परिवार पर फूलों की बारिश करवाने के मामले को लेकर भाजपा दक्षिण मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक जैनम बैद ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। जैनम बैद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर मानवीय संवेदनाएं खत्म हो गयी हैं और उनका राजनीतिक स्तर निम्न से भी नीचे जा चुका है। जैनम ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में नक्सली तांडव मचा हुआ है और आज ही सुकमा जिले में तीन जवानों की ह्त्या कर दी गई, कुछ दिनों पहले राजनांदगांव जिले में दो जवानों के ह्त्या कर दी गई, जिससे सारा प्रदेश शोक में है, लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार चाटुकारिता करने के चक्कर में अपने आलाकमान पर इस तरह से फूलों की बारिश करवा रहे हैं जैसे बहुत बड़ा कोई खुुशी मनाने का दिन हो। जैनम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही बलौदाबाजार में मासूमों की जान सड़क दुर्घटना में गई है। कांकेर के कई बच्चे सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गए हैं, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार व इन कांग्रेसियों को आम जनता का यह दुःख नहीं दिखता, बल्कि वो इस तरह से अपने आलाकमान के आने की खुशियां मना रही हैं, जैसे दिवाली आ गई हो। इस तरह के मामले ये दर्शाते हैं कि कांग्रेस सरकार को आम जनता के दुःख दर्द से कोई मतलब नहीं है, बल्कि वो केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।
जैनम ने कहा कि प्रियंका गांधी खुद एक महिला हैं और दो दिन पहले ही प्रदेश की राजधानी में एक नाबालिग बहन के साथ फरसा कांड हुआ है, लेकिन इन सब मामलों पर वो चुप हैं और खुद पर गुलाब के फूलों की बारिश करवा रही हैं। जैनम बैद ने कहा कि जो सरकार अपनी जनता के दुःख को किनारे रख कर खुशियां मनाये उसे तत्काल प्रभाव से गद्दी छोड़ देना चाहिए।
There is no ads to display, Please add some




