
छुरा (गंगा प्रकाश)। नगर के होनहार छात्र धीरेन्द्र कुमार वैष्णव क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी है जिन्होंने वर्षो बाद पहली बार ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए जेईई की परीक्षा पास करके देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बीएचयू वाराणसी में आईआईटी में सिविल ट्रेड में प्रवेश पाने में सफलता हासिल किया और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है विदित हो कि देश में कठिन परीक्षाओं में जेईई परीक्षा को आईएएस आईपीएस के बाद दूसरी सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है जो कि विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है कक्षा बारहवीं पीसीबीएम लेकर उत्तीर्ण छात्र इसके लिए पात्र माने जाते है आईआईटी के लिए दो बार परीक्षा जेईई मेंस एवं जेईई एडवांस होती है जिसे अच्छे अंको से पास करना होता है पश्चात रैंक के अनुसार ट्रेड आबंटित होता है धीरेन्द्र वैष्णव प्रारंभ से ही होनहार रहा प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल की पढ़ाई छुरा नगर में किया पश्चात प्रयास विद्यालय रायपुर में बारहवीं तक पढ़ाई किया साथ ही उन्होंने सोसल मिडिया यूटूब की कोचिंग की सहायता से 10-12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई कर यह गौरव हासिल और आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरक बने धीरेन्द्र ने बताया कि जब वे दसवीं में पढ़ रहे थे तभी अपने शिक्षक से आईआईटी गुवहाटी के संदर्भ में सुना तभी से आईआईटी के लिए लक्ष्य तय कर लिया था और तैयारी में लग गया मेरी इस तैयारी में प्रयास विद्यालय के शिक्षकों का एवं आनलाइन कोचिंग पी डब्लू के शिक्षकों तथा पालकगणों का भरपूर योगदान रहा मैं अपने अनुजों को संदेश और सलाह देना चाहता हूं कि पहले लक्ष्य निर्धारित करें तथा बहुत लगन और मेहनत से जी जान लगाकर प्रयास करे तो सफलता अवश्य मिलेगी उनकी इस उपलब्धि पर ललित वर्मा, दिलीप कुमार साहू, हीरालाल साहू, यूनूश परवेज खान, धनंजय वर्मा, गोपाल सोनी, मयाराम साहू,प्रकाश वैष्णव, चन्द्रवती सिन्हा, यशवन्त सिन्हा, राजेश्वरी वर्मा आदि ने बधाई दी।
There is no ads to display, Please add some


