नगर पंचायत छुरा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
सभी प्रत्याशियों ने राजमहल से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तक गाजे बाजे के साथ निकाली नामांकन रैली

छुरा (गंगा प्रकाश)। नगरी निकाय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए छुरा नगर से कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष सहित पूरे 15 वार्ड के प्रत्याशी के साथ विशाल नामांकन रैली पूरे बाजा गाजा साथ पारंपरिक नृत्य आतिशबाजी झूमते गाते कांग्रेस जिंदाबाद महेश्वरी शाह जिंदाबाज के नारे लगाते हुए छुरा के मुख्य मार्ग में निकली वहीं नगर वासियों ने अपने दुकानों से निकलकर अध्यक्ष सहित सभी प्रत्याशियों का पुष्प हार श्रीफल और तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित नगरवासी शामिल थे कांग्रेस में कार्यकर्ताओं ने एक अलग ही उमंग और जोश से भरा हुआ था नारे के साथ यहां रैली छुरा के मुख्य मार्ग से होते हुए अनुवुभागीय अधिकारी राजस्व ऑफिस पहुंचकर सभी कांग्रेसी के प्रत्याशी जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्रीमति महेश्वरी शाह सहित वार्ड के पार्षद वार्ड नंबर 1 से हरीश यादव,वार्ड नंबर 2 पूर्व पार्षद अशोक दीक्षित,वार्ड नंबर से 3 राम जी कंवर,वार्ड नंबर 4 से अवधेश प्रधान,वार्ड नंबर 5 से शान्तनू देवांगन, वार्ड नंबर 6 से देवसिंग नेताम , वार्ड नंबर से 7 श्रीमति राजकुमारी सोनी,वार्ड नंबर 8 से यामीन, वार्ड नंबर 9 से कु . दीपिका सोनवानी,वार्ड नंबर 10 से पुर्व पार्षद पंचराम टंडन,वार्ड नंबर 11 से पूर्व पार्षद समीम खान,वार्ड नंबर 12 से दीप्ति यादव,वार्ड नंबर 13 से सुल्तान खान,वार्ड नंबर 14 से कु .यशोदा ध्रुव, वार्ड नंबर 15 से पुर्व पार्षद सलीम मेमन सभी ने अपना नामांकन दाखिल किया इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ अब्दुल समद खान, यशपेंद्र शाह, रमेश शर्मा , डा. चंद्राकर आदि सहित 15 वार्डों के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या उपस्थित रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमति महेश्वरी शाह ने पत्रकारों को कहा कि हम बनाए हैं हम ही सवारेंगे कांग्रेस के सभी प्रत्याशी नगर पंचायत में जीत दर्ज करेंगे और नगर के विकास में एक नई गाथा लिखेंगे। श्रीमति महेश्वरी शाह ने पुरे विश्वास के साथ कहा है कि नगरवासीयों का प्यार मतदान कांग्रेस को ही मिलेगी।