नगर पंचायत में अध्यक्ष टिकट के लिए 5 कांग्रेसियों ने किया आवेदन
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियों तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के पर्वेक्षक ने मंगलवार को दावेदारों की बैठक लेकर टिकट के लिए आवेदन प्राप्त किए। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने अपना दावा ठोका। सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष पद के लिए डोंगर मरकाम, मनोज सोनवानी, राजऋशि टंडन, धनराज सूर्यवंशी, संतोश ढ़ीढ़ी ने टिकट की मांग की है। वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए सभी वार्डो में एक से अधिक नाम आने से पर्यवेक्षक ने काफी नजदीक से कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली है। बैठक में पर्वेक्षक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कांग्रेस पार्टी केवल टिकट बांटने के लिए नहीं, बल्कि मिलकर चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरी है। यह तभी संभव होगा जब पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी निश्ठा और समर्पण के साथ काम करेगा। इस अवसर पर वरिश्ठ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अध्यक्ष पद के लिए पांचो दावेदारों के नाम सामने आने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी दावेदारों ने भरोसा जताया कि टिकट किसी को भी मिले, सभी मिलकर कांग्रेस का जीत दिलाने के लिए काम करेंगे।
There is no ads to display, Please add some


