गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम एवं राजिम के यशस्वी विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में 15 एवं 16 जून को 2 दिवसीय आदिवासी नगारची समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं महासभा का आयोजन राजिम के यादव धर्मशाला में आयोजित किया गया है। समाज के वरिष्ठ भीषम नगारची एवं प्रेम नगारची ने एक जानकारी में बताया कि प्रथम दिवस कलश यात्रा, देवपूजा एवं सामाजिक जनों का स्वागत उपरांत उद्बोधन होगा। इसी दिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत आदिवासी नृत्य रेलापाता का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि बैठक का प्रमुख कार्यक्रम दूसरे दिवस 16 जून को मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार, सामाजिक परिचर्चा सहित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सामाजिक आवेदनों, समस्याओं आदि पर निर्णय लिए जावेंगे। कार्यक्रम में सभी स्वजातीय जनों से भाग लेने की अपील की गई है।
There is no ads to display, Please add some


