गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार अब शिक्षा प्रणाली को लेकर खेल कर रही है। इस मुद्दे में जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक उदाहरण हाल ही में देखा गया। नीट के परीक्षा परिणामों में जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ उसका विरोध हर तरफ शुरू हो गया। बहुत से छात्रों का कहना है कि एक ही कोचिंग इंस्टीट्यूट से ही बहुत से छात्र का चयन हुआ है और माइनस मार्किंग होते हुए भी ज्यादा नंबर मिले है। यह न सिर्फ असंभव है बल्कि मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है। इस मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए।
There is no ads to display, Please add some


