मोहाली (गंगा प्रकाश)- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में पहला टी-20 खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन और मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा। इसके पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने आखिरी कुछ ओवरों में तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में हार्दिक ने सात चौके और पांच छक्के लगाये। हार्दिक ने 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाये। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 67 रन बनाये। आखिर में हार्दिक और हर्षल पटेल ने 11 गेंदों में 32 रन की नाबाद साझेदारी निभाई।टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा नौ गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिये 42 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। राहुल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार दूसरा और करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। वे 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें जोश हेजलवुड ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया। राहुल ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये।सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुये। वे अर्धशतक से चूक गए। उन्हें कैमरून ग्रीन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने दो चौके और चार छक्के लगाये। अक्षर पटेल (6 रन) और दिनेश कार्तिक (6 रन) कुछ खास नहीं कर सके और दोनों को नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा। आखिर में हार्दिक पांड्या ने हर्षल पटेल के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 30 गेंदों में 71 रन और हर्षल ने चार गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये। वहीं जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिये। इसके अलावा कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत – केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और हर्षल पटेल।
ऑस्ट्रेलिया – एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।