
छुरा (गंगा प्रकाश)। प्राथमिक शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु छुरा विकासखण्ड का पाँच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश वर्कशॉप का आरंभ 15 जुलाई से शास. हाईस्कूल लोहझर में हुआ। एनसीईआरटी और डाइट रायपुर के दिशा निर्देशन में यह प्रशिक्षण संपन्न हो रहा है । जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के. एस. नायक के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । प्रशिक्षण की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई । प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में हाईस्कूल प्राचार्य देवांगन और बीआरसी एच के देवांगन ने प्रशिक्षण के महत्व बताया । बीआरसी देवांगन ने बताया कि आज वर्तमान समय मे अंग्रेजी भाषा का बहुत ही महत्व है, इसलिए शिक्षकों को भी अपग्रेड रहने की जरूरत है इसी कारण एससीईआरटी अंग्रेजी स्पोकन का वर्कशॉप करा रही है । साथ ही समय का पालन करते हुए प्रत्येक गतिविधियों में शामिल होकर प्रशिक्षण को अच्छी तरह ग्रहण करके बच्चों को स्पोकन इंग्लिश में दक्षता लाने हेतु निर्देशित किया । सभी शिक्षक इस कार्यशाला में डीआरजी वासुदेव प्रजापति, देवकांत सिन्हा के सानिध्य में विभिन्न गतिविधियों, गीत , ड्राइंग आदि के माध्यम से अंग्रेजी स्पोकन सीख रहे हैं । प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में जिला मिशन समन्वयक के.एस. नायक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रशिक्षण की बारीकियों के बारे में बात की । साथ ही बच्चों के साथ अंग्रेजी के बेसिक शब्दों को प्रतिदिन स्कूल में बातचीत में शामिल करने को कहा ।शुरुआत में कठिनाई जरूर होगी पर बच्चों के साथ प्रतिदिन बात करने से बच्चे भी सीखते जाएंगे । एपीसी श्री थॉमस ने अंग्रेजी के स्पोकन शब्दों को बोलचाल में शामिल कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी ।प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से जिला मिशन समन्वयक नायक , एपीसी थॉमस , बीआरसी देवांगन , प्राचार्य देवांगन , डीआरजी एवं मास्टर ट्रेनर्स वासुदेव प्रजापति, देवकांत सिन्हा, पदमजा गुप्ता, प्रतिभा सकरिया, विनोद चंद्राकर, शंकर यदु, खोरबाहरा निषाद, केशव विश्वकर्मा, घनश्याम साहू, केदार साहू, नंदझरोखा कुर्रे, प्रेमनारायण ध्रुव, सुषमा गिलहरे आदि उपस्थित थी ।
There is no ads to display, Please add some


