पानावर में 94 बटालियन बीएसएफ के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
पाखंजुर (गंगा प्रकाश)। बांदे के अंदरूनी क्षेत्र में 94 बटालियन के द्वारा लगातार शिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है ,साथ ही शिविर के माध्यम के लोगो को चिकित्सा मुहैया कराया जा रहा है, इस दौरान जरूरत के हिसाब से डॉक्टर के माध्यम से जाँच कर शर्दी जुकाम,दर्द, कॉप सिरफ, गैस की दवाई,आदि दवाई 94 बटालियन के द्वारा निशुल्क वितरण किया गया,यहाँ प्रोग्राम पानावर के एओआर के शासकीय उच्च विद्यालय पानावर परिसर में किया गया। इस अवसर पर 94 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह, डीसी महेंद्र सिंह, एसएमओ डॉ मोहित कुमार, इंस्पेक्टर मूला राम, कार्यवाहक कंपनी कमांडर बुदु राम मटामी, सरपंच पनावर, गिल्ला राम गुडरू सरपंच उलिया आदि सम्मनीय व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 65 बच्चों, 135 महिलाओं और 110 पुरुषों, कुल 310 ग्रामीणों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। आस-पास के लगभग सभी गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिला। अंत में उपरोक्त कार्यक्रम अच्छे माहौल में संपन्न हुआ।
There is no ads to display, Please add some




