गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव प्रचार में काफी सक्रियता एवं मेहनत कर रहे पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र सहित सभी लोकसभा क्षेत्र के हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हुए पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, संविधान निर्माता ने आम जनता को यह बड़ा अधिकार देकर एक तरह से हमें सत्ता की चाबी सौपी है, हम अपना जनप्रतिनिधि कैसे चुनते है यह हमारे हाथ में है। उन्होंने कहा कि हमें काफी सोच समझ कर अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए ताकि वह संसद में हमारी आवाज बन सके। श्री उपाध्याय ने कहा कि मताधिकार का मतलब सिर्फ वोट देना ही नहीं है बल्कि वोट देने के बाद भी हर पल हमें अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर नजर भी रखनी है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां अपने वोट से सरकार बना सकते है तो आइये हम सब 7 मई 2024 को अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने कर्तव्य का पालन करें और देश के विकास में योगदान दें।
There is no ads to display, Please add some




