मैनपुर(गंगा प्रकाश)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का 50 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया ।और इस अवसर पर
ग्राम भाठीगढ़ व पथर्री के कमारो के बीच पहुंच कर
महिलाओं को साड़ी वितरण एवं पुरुषों को साल वितरण कर केक काटकर मिठाई वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत आदिवासी कांग्रेसी जिला अध्यक्ष खेदुनेगी शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव संयुक्त जिला महामंत्री डाकेश्वर नेगी महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ,रामसिंह नागेश वरिष्ठ कांग्रेस नेता डोमार साहू श्री राम ध्रुव, सामंत शर्मा, खेलन साहू, दयाराम यादव, सुखराम यादव, संतुराम यादव,
ललिता पुजारी, यशोदा पुजारी, सरस्वती नेताम, कमलेश्वरी नेताम, राजकुमारी नेताम, चैती बाई सोरी, मिनेशवरी सोरी, मायावती नेताम, सोनारीन नेताम, भागवत नेताम, हरिचंद्र सोरी, बनवाली नेताम, समारु सोरी, बिसउ नेताम, रामधर सोरी,
बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


