प्रभार लेने से पहले ही नवनियुक्त सरपंच निकली गाँव की सफाई करने ग्रामीणों ने सराहा
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में इन दिनों नवनिर्वाचित महिला सरपंच राधिका मनोज यादव सुर्खियों में है,पूरे गांव में उनकी चर्चा हो रही हैं।बता दें कि ग्राम पंचायत कौन्दकेरा की महिला सरपंच राधिका मनोज यादव ने अभी प्रभार नहीं लिया है उसके बावजूद ग्राम के विकास के लिए उन्होंने शुरुआत कर दी है। ग्राम के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, बजरंग चौक गौठान के पास, बाजार चौक के पास गलियों के कचरे के ढेर को साफ सफाई करवाया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।नवनिर्वाचित महिला सरपंच राधिका मनोज यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत कौन्दकेरा का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता हैं गांव के विकास कार्यों में रफ्तार पकड़ेगी उन्होंने कहा कि ग्राम की बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी ग्रामीणों की समस्याओं पर सामंजस्य बनाकर निराकरण करेंगे और विकास को लेकर भी जानकारी मांगेंगे ताकि गांव का विकास तेजी से हो सके।इस दौरान मनोज यादव सरपंच प्रतिनिधि,हेमू साहू, मोहन दिवान, सुभाष शर्मा, भोला साहू,नीरज निषाद, मन्नू साहू, यादराम साहू, आदि उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


