राजनांदगांव(गंगा प्रकाश)। -नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बकरकट्टा में कुल 158 विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं तथा तीन शिक्षक पदस्थ हैं जो सुचारू रूप से अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार प्राथमिक शाला बकरकट्टा में 121 विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं तथा 5 शिक्षक पदस्थ हैं। इस प्रकार दोनों ही शालाओं में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हैं। क्षेत्र के अन्य शालाओं में भी शिक्षकों की पर्याप्त पदस्थापना सुनिश्चित की गई है। शिक्षकों के स्थानान्तरण / सेवानिवृत्ति होने की स्थिति में भी समय-समय पर शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। भविष्य में भी आवश्यकता होने पर शैक्षणिक स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
अतः शालाओं के प्रमुखों को जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा निर्देशित किया गया है कि चूंकि शालाओं में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हैं अतः शैक्षणिक कार्य हेतु अन्य विभागों के अधिकारियोें / कर्मचारियों की सेवायें शिक्षण कार्य हेतु बिना जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमति के नहीं ली जायें।
There is no ads to display, Please add some




