
छुरा (गंगा प्रकाश)। शिक्षक मानस परिवार द्वारा नगर के राम मंदिर में श्रावण मास भर प्रतिवर्ष की भांति एक माह तक चल रहे रामचरित मानस के मास परायण की पूर्णाहुति 21 अगस्त बुधवार को दोपहर बाद रखी गई है जिसमें घर में पाठ करने वाले राम भक्त को एवं नगर वासियों को पूर्णाहुति हवन कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित एवं अपील की गई है संध्या 4 बजे मंदिर पुजारी यज्ञेश पांडेय द्वारा विधि विधान से हनुमान चालीसा एवं मानस चौपाईयों के साथ पूजा हवन आरती कराई जाएगी पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा विदित हो कि प्रति मंगलवार को शिक्षक मानस परिवार द्वारा मानस पाठ एवं प्रति शनिवार को सुंदरकांड पाठ तथा श्रावण मास में मासपरायण विगत 10-12 वर्षों से करते आ रहे हैं परायण पाठ पश्चात उसकी पूर्णाहुति आयोजन प्रतिवर्ष शिक्षक मानस परिवार द्वारा नगर वासियों के सहयोग के साथ मिलकर किया जाता है जिसमें नगर के भक्तजन व्यापारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि समाजसेवक धार्मिक संस्थाएं शामिल होती है इसके लिए मानस परिवार के सदस्य तैयारी में लगे हुए है सभी सदस्यों को दायित्व दिया जा चुका है प्रमुख रुप से कामता प्रसाद तिवारी,विनोद कुमार देवांगन, ललित वर्मा,हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, ओमप्रकाश यादव, पोषण लाल वर्मा, पुखराज ठाकुर, विमल पुरोहित, रामकुमार साहू, घनश्याम सिन्हा, केशव प्रसाद साहू, कमलेश साहू, कैलाश पटेल भोला पांडेय, रुपेश शर्मा, रोशन शर्मा एवं गणमान्य रमेश जायसवाल, तारा महराज गनेसुराम साहू आदि है