अखिलेश जायसवाल
सरगुजा (गंगा प्रकाश) – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारत वर्ष का प्रथम नया खेल ” स्टैंड बॉल ” का आगाज अंबिकापुर के मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में खेला गया | इनकी शुरुआत करने के लिए, स्टैंड बॉल फेडरेशन के जाविद अली जनरल सेक्रेटरी स्टैंडबॉल डॉ. शाजिया अली,कोषाध्यक्ष स्टैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया बदरुद्दीन निजामी महासचिव छत्तीसगढ प्रदेश स्टैंडबॉल एसोसिएशन ,शाहिद नवाज़ स्टैंडबॉल उपाध्यक्ष अंबिकापुर सरगुजा, अबू हुज़ैफ़ा स्टैंडबॉल अध्यक्ष अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ , स्टैंडबॉल एसोसिएशन उपस्थित रहेंगे ।

गोल्डन जिम हाउस अंबिकापुर के खेल प्रशिक्षक व स्टैंडबॉल के अध्यक्ष अबू हुजैफा जोकि बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग, मैन फिजिक्स, में खेल प्रशिक्षक है। इन्होंने भारत में राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। श्री अबू हुजैफा पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए स्वर्णिम अवसर है, जिस खेल की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हुई,उस स्टैंड वॉल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन का फैसला इन्होंने ही 19 नवंबर को मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, कल्याणपुर में खेला जाएगा । मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, कल्याणपुर में खेल के प्रशिक्षक मेहंदी हसन को सूचना दी कि यह खेल कराया जाए। इस खेल के जनक हिदायत अली को मैं नमन करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की माटी से स्टैंड वॉल का जन्म दिया, और इसी तरह हम सब के सहयोग से वह दिन दूर नहीं, जिस दिन यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल में अपनी पहचान बनाएगा, अपना इतिहास रच रहा है ।