गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमति रूपकुमारी चौधरी की ऐतिहासिक जीत के बाद उर्मिला शोभा पात्र समाज सेवक,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने अपने निज निवास में फटाखे फोड़ कर खुशी मनाई। चुनाव परिणाम स्पष्ट होते उर्मिला शोभा पात्र समाज सेवक,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता ओर पदाधिकारी गांव मे एकजुट हुए। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर उर्मिला शोभा पात्र समाज सेवक,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने कहा जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है। बीजेपी के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया,वह अभिभूत करने वाला है। मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जनता जनार्दन के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। कि महासमुन्द लोकसभा में गरियाबंद जिले से पहली बार भाजपा को 50 हजार की ऐतिहासिक बढ़त मिली हैं। देश में एनडीए और छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिला है। इस जीत का श्रेय मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को देना चाहूॅगा। जिनके प्रयास और अथक परिश्रम से देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर बीजेपी की प्रचंड जीत साथ महासमुंद लोकसभा में भी भाजपा लगातार चौथी बार जितने में कामयाब रही छत्तीसगढ़ 10 सीटों की जीत के लिए सभी सांसद प्रत्यासी को दी बधाई।
There is no ads to display, Please add some


