गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पूर्व उपमुख्यमंत्री वयोवृद्ध लालकृष्ण अडवानी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सम्मान भारत रत्न की उपाधि दिए जाने की घोषणा का भाजपा के खाटी कार्यकर्ताओं नेताओं ने तहेदिल से स्वागत-अभिनंदन-वंदन करते हुए लालकृष्ण अडवाणी सहित देश के सभी भाजपाईयों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं केन्द्रीय केबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किया है अंचल में जनसंघ के समय से जब क्षेत्र में कोई विपक्ष का झंडा उठाने वाला नहीं होता था तब से आज तक अनेक हिचकोले खाते हुए भाजपा की नैया को इस मुकाम तक लाने सदैव निष्ठा एवं पूरी ईमानदारी से संघर्ष करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित, पूनम यादव, शिवनंदन श्रीवास, अशोक राजपूत जैसे भाजपा के खाटी नेताओं ने लालकृष्ण अडवाणी को भारत रत्न मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को गौरवन्तीत ही नहीं बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कायल हो गया है। जिन्होंने आज भाजपा जिस मुकाम पर पहुंची है उसके वास्तविक हकदार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तरह लालकृष्ण अडवाणी जी को भी देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित कर एक प्रकार से उन्होंने श्री अडवानी को गुरूदक्षिणा दी है। वास्तव में यह सम्मान तो हमारे दोनों कर्णधारों अटल बिहारी वाजपेयी एवं लालकृष्ण अडवानी को एक साथ मिल जाना था। आज स्वर्ग में अटल जी की आत्मा भी भारी खुश एवं संतुष्ट हुई होगी। 1984 में 2 सीट लोकसभा में भाजपा जीत पाई थी। परंतु उस विकट स्थिति में हमारे इन दोनों नेताओं ने हौसला नहीं खोया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बरकरार रखकर पहले 1996 में केन्द्र में सरकाई बनाई। उसके बाद लगातार सफलता पर सफलता प्राप्त करते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतकर लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ होने पूरे आत्म विश्वास के साथ सत्त आगे बढ़ रही है। भाजपा की इस सफलता में हमारे दोनों वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी एवं लालकृष्ण अड़वानी का आशीर्वाद एवं सुक्ष्म संरक्षण मिल रहा है।
There is no ads to display, Please add some


