205आवेदन छात्र छात्राओं ने जमा किये


लैलूँगा(गंगा प्रकाश)– लैलूंगा तहसील के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं तथा आंगनबाड़ी के बालक बालिकाओं के लिए आय जाति निवास प्रमाण पत्र शिविर मंगल भवन लैलूंगा में आयोजित।किया गया था।
मंगल भवन लैलूंगा में आज दिनांक 02/01/2023 को सुबह 10:30 से स्कूली छात्र छात्राओं तथा आंगनबाड़ी के बालक बालिकाओं के जाति आय निवास प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। आपको बताते चलें कि जिन लक्षित छात्र छात्राओं का स्थायी जाति निवास नहीं बना है उनका आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज़ के साथ संस्था प्रमुख एवं संबंधित पटवारी तथा संबंधित व्यक्ति द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करते हुए उक्त कार्य को संपादित किया गया ।जिसमे कुल 205 आवेदन छात्र छात्राओं द्वारा जमा किया गया।
There is no ads to display, Please add some




