लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में सेवा कार्य हेतु स्काउट्स सम्मानित

छुरा (गंगा प्रकाश)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ गरियाबंद के पदेन संरक्षक, कलेक्टर दीपक अग्रवाल तथा पदेन आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत के निर्देशन पर सुभाष चन्द्र बोस दल छुरा के स्काउट्स द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन में सेवा कार्य किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर रामसिंग सोरी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तारेंद्र कुमार ठाकुर एवं लाल सिंग मरकाम द्वारा मतदाता मित्र के रूप में सहयोग देने के लिए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी लाल सिंग मरकाम, नवनिर्वाचित पार्षद सलीम मेमन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हेमंत कंसारी, कार्यालय सहायक रामाधार यादव के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएमओ लाल सिंग मरकाम ने कहा कि स्काउट मास्टर अर्जुन धनंजय सिन्हा के कुशल नेतृत्व में नगर के स्काउट्स हर क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। स्काउटिंग सही मायनों में सेवा का पर्याय है। स्काउटिंग बच्चों को नैतिक मूल्यों की सीख देता है और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। भलाई के कार्य से स्वावलंबन की सीख मिलता है, अच्छे व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है। सेवा भाव मानव जीवन को सार्थक बनाता है एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाता है। स्काउटिंग, बच्चों में विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन जीने की प्रेरणा देता है। नवनिर्वाचित पार्षद सलीम मेमन ने कहा कि स्काउटिंग आदर्श जीवन शैली की बुनियाद है। स्काउटिंग के क्षेत्र में छुरा नगर का इतिहास उज्जवल रहा है और हमारी दुआ है कि आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में सहभागिता से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है। नगर के सफल व्यवसायी हेमंत कंसारी ने कहा कि सफल जीवन की नींव विद्यार्थी जीवन होता है। अनुशासन के साथ सभी क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता सिद्ध करना स्काउटिंग सिखाता है। मार्गदर्शक शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा ने कहा कि स्काउटिंग शारीरिक और मनोवैज्ञानिक आधार पर बच्चों का विकास कर स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का उत्तरदायी नागरिक बनने में मदद करता है। मुझे खुशी है कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में हमने सहभागिता निभाई। हमारा उद्देश्य बच्चों का बहुमुखी विकास करना है जिसके लिए स्काउटिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक आयुक्त के.एल. मतावले, थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम, प्राचार्य एन.सी. साहू, के.के. साहू, समन्वयक शंकर लाल यदु, गाइड केप्टिन थनेश्वरी यादव ने अनुशासन के साथ राष्ट्र सेवा में सहयोग हेतु सभी स्काउट गाइड को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। स्काउट्स मोहन ध्रुव, लूशेन, देवेन्द्र, मोहित दीवान, सोनसाय, अजय सोरी, बिसनाथ, देवराज, भूपेन्द्र, खुमेश, चरण सम्मानित हुए। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के शिक्षाविद स्काउट मास्टर के.आर. सिन्हा, सी.आर. सिन्हा, बी.एल. तारक, एस.आर. निषाद, अध्यक्ष संतराम साहू, प्रधानपाठक एन.आर. ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक एम.आर. देवांगन, उमेश कुमार ढीढी, चंद्रभूषण निषाद, सुशील कुमार पांडे, तरुण कुमार साहू, शीतल चंद्राकर, करुणा वर्मा ने बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया।