वार्ड नं 13 के प्रत्याशी पद पर विजयी होने से भोलेशंकर ने वार्डवासियों का आभार जताया
छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष के साथ पार्षद पद से विजयी हूए वहीं भोलेशंकर जायसवाल ने उन्हें इतना स्नेह एवं प्रेम बरसाने के लिए नगर के समस्त एवं वार्ड मतदाताओं के प्रति दोनो हाथ जोड़कर कोटि – कोटि आभार एवं नमन व्यक्त करते हुए कहा कि नगरवासी एवं वार्डवासियों ने इतनी बड़ी जवाबदारी उन्हें सौपकर कृतार्थ किया है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि मैने जो वादा आप लोगों से किया है, उसे पुरे मनोयोग से बिना किसी पक्षपात के पुरा करने में जी- जान लगा दूंगा। हमेशा आप लोगों का सहयोग ही मेरा संबल रहेगा। पुनः नगर एवं वॉर्ड के सभी मतदाता भाईयो-बहनों, शुभचिंतको, मित्रों एवं चुनाव मे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों के प्रति हृदय से अभार व्यक्त करता हूँ।