वार्ड नं 4 ,5 और 6 मे धुंआधार जनसंपर्क, लोगों ने दिया गेंदलाल को जीत का आशीर्वाद


गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। नगर पालिका चुनाव अब अपने अंतिम पडाव पर आ चुका है l कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गेंदलाल सिन्हा ने आज वार्ड क्रमांक 4 , 5 एवं 6 मे धुंआधार प्रचार कर आम जनमानस से अपने लिए जीत का आशीर्वाद लिया l क्या पुरुष, क्या महिलाएं ,क्या युवा सभी न एक स्वर से गेंदलाल सिन्हा को अध्यक्ष बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए है, उनका एक ही नारा, गेंदलाल बने अध्यक्ष हमारा ,के साथ पूरी मेहनत और लगन के साथ नगर मे उनके साथ जनसंपर्क कर रहे है l कल पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के रोड शो ने कांग्रेस को एक अलग ही ऊर्जा और जोश के साथ जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है l साथ ही कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र को बताते हुए गेंदलाल सिन्हा ने एक विकसित गरियाबंद बनाने और लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात प्रचार के दौरान की है l
वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 मे वार्ड वासियों ने गेंदलाल सिन्हा का शानदार स्वागत करते हुए उन्हे अध्यक्ष चुनाव मे विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया l अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे नया तालाब के संवर्धन के लिए कार्ययोजना पर काम करने का भरोसा दिलाया है l
आम जनता से मिले जनसमर्थन और स्नेह से अभिभुत कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा ने आभार व्यक्त करते हुए नगर पालिका के विकास के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की बात कही हैं l
There is no ads to display, Please add some


