ग्रामीणों की मांग पर वाको में सामुदायिक भवन की घोषणा
हरदीप छाबड़ा
मोहला मानपुर अं.चौकी(गंगा प्रकाश)।-मानपुर विकासखंड के ग्राम वाको ग्राम पंचायत मांडरी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रहे। विधायक का धूम धाम से गांव में स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम विधायक ने वाको में बने नव निर्मित आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक ने सभी खिलाड़ी बंधुओ को शुभकामनाएं दिया एवम खेल को हार जीत के खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। खेल के क्षेत्र में हिरचुल के बच्चियों द्वारा विशेष सफलता का उन्होंने जिक्र किया एवम ईमानदारी से खेल के क्षेत्र में मेहनत कर उच्च शिखर पर पहुंचने का संदेश दिया। कबड्डी समूह को 3000 रुपए का सहयोग राशि प्रदान किए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की समृद्धि, राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं में स्वरोजगार एवम नेतृत्व क्षमता विकास साथ ही लघु वनोपज खरीदी जैसे सभी योजनाओं का लाभ लेने कहा।
सभा को राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ एवम जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी ने संबोधित किया एवम कहा कि अब वो दिन गुजर गए जब केवल पढ़ाई करने से नवाब बनते थे बल्कि अब खेल के क्षेत्र में भी मेहनत करने से सफलता पाया जा रहा है, जरूरत है तो बस ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।
ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने ग्राम वाको में सामुदायिक भवन का घोषणा किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतन तारम सरपंच मांडरी ग्राम पंचायत,देऊ राम तुलवी ग्राम पटेल,अष्णु राम तुलावी ग्राम बैगा, दशमत बाई उपसरपंच, जनपद उपाध्यक्ष सईदा खान, लच्छु राम साबले, रामकेवल विश्वकर्मा, शामिल तिगाला, करण बोगा, बालचंद कोरेटी, कुमार कोरेटी, राजू मांझी, देवनतीन बाई, सोमा राम सलामे, राजीव युवा मितान क्लब से चंदू लाल मंडावी, योगेश कुमार, सौरभ कुमार, कैलाश यादव, राधे लाल, मंगऊ राम, फुलबासन बाई, अमृत बाई सैकड़ों ग्रामीण एवम विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए खिलाड़ी बंधु उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


