नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर लैलूँगा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी….
शहर के अलग अलग इलाक़ों में वाहनों की चेकिंग हुई तेज, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कार्यवाही….
पिकनिक स्पॉट, पार्क में शराबखोरी और छेड़छाड पर नजर रखने सादी वर्दी में तैनात होंगे जवान…..



लैलूँगा (गंगा प्रकाश)।प्रतिवर्ष 31 दिसंबर की रात्रि पुराने वर्ष की विदाई और आने वाले वर्ष के आगमन पर होटल और विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों, होटलों, शॉपिंग मॉल्स, पार्क में काफी संख्या में युवक-युवतियों, महिला, बच्चों की भीड़ रहती है, जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने आवश्यक पुलिस व्यवस्था लगाया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु लैलूँगा जवानों की तैनाती होगी । एसी कड़ी में आज लैलूँगा थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूँगा पुसलि विभाग द्रारा जगह जगह चौक में बाईक सवार वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा सक्ति के साथ चेकिंग जोरो से किया जा रहा है। और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है । ताकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में लोग सतर्क रहें । उपद्रवी लोग हो हल्ला न कर सके इस लिए कानून व्यवस्था को देखते हुए लैलूँगा थाना प्रभारी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
There is no ads to display, Please add some




