कोरबा । कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नंबर चार मेला ग्राउंड के महिला बाल विभाग की कर्मचारी मरावी के घर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इसकी सूचना आसपास के पड़ोसियों ने कटघोरा थाना व नगर पालिका के दमकल विभाग को दी। सूचना पर स्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा काफी सामान कर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। जिस वक्त आग लगी उस समय घर पर कोई नहीं था। आग पूरे घर पर इस कदर फैल गई थी कि घर के तीन कमरों में आग फैल गई। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका अभी तक आकलन नहीं हो सका है। नगर पालिका की दमकल टीम से फराज खान, सलीम खान, ईश्वर सिंह, चित्रपाल सिंह की लगी आग पर काबू पाने पर उनकी अहम भूमिका रही।
There is no ads to display, Please add some




