जितेन्द्र लहरे
जोंधरा (गंगा प्रकाश) । मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत जोंधरा के कलेश्वर पटेल पिता कोंदा पटेल उम्र 35 वर्ष जो मानसिक रूप से कमजोर था ,जोंधरा के शिवनाथ नदी के चेक डेम नहाने के लिए तकरीबन 11:00 बजे के आसपास गया हुआ था ,नहाने के लिए डेम में छलांग लगा की जिसके बाद वापस किनारे पर नहीं निकला, वहां उपस्थित ग्रामीणों ने चेक डेम के आसपास तलाश किए पर नहीं मिला, कुछ घंटे बाद कलेश्वर की लाश जोंधरा से 3 किलोमीटर आगे ग्राम पंचायत कुकुरदी कला में धान मंडी सोसाइटी के पास नदी किनारे में तैरते हुआ मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली क्षेत्र में सनसनी मच गई, जिसके बाद मृतक के पिता कोंदा पटेल पचपेड़ी थाना आकर मामले का सूचना दिया, मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर आगे की करवाही में लगी जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some




