बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के पदस्थापना के बाद जिला में कानून व्यवस्था में जबरदस्त कसावट देखने को मिल रहा है।वही उनके निर्देश पर लगातार यातायात पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है इसके साथ ही साथ हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस अधिकारी एवं जवानों का योगदान लगातार सराहनीय रहा है।दुर्घटना में पीड़ित लोगों की मदद कर अस्पताल पहुंचाकर उन्हें नए जीवन देने में लगातार उत्कृष्ट कार्य का परिचय देकर मानवता का मिशाल पेश करते हुए आ रहे हैं।हाइवे पेट्रोलिंग के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला बलौदाबाजार के दिशा निर्देश पर लवन के पत्रकारों ने हाइवे पेट्रोलिंग अधिकारी एवं उनके स्टॉफ का श्रीफल ,शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किये गए।हाइवे पेट्रोलिंग प्रभारी ए एस आई टीका राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक महेश्वर वर्मा ,आरक्षक महेश निषाद ,अशोक घृतलहरे को श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला बलौदाबाजार संगठन प्रभारी गोलू कैवर्त ,जिला कोषाध्यक्ष प्रभारी रूपेश जोशी, जिला सचिव योगेश सिंघम एवं उनके टीम द्वारा सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।सम्मान मिलने पर हाइवे पेट्रोलिंग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार जताया।
There is no ads to display, Please add some




