छत्तीसगढ़ : संत माता कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, विधायक रोहित साहू ने जल संकट और पर्यावरण संरक्षण पर जताई चिंता
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर साहू संघ फिंगेश्वर एवं ग्रामीण साहू समाज (लालपुर, फिंगेश्वर, दर्रीपार, गदहिडिही) के संयुक्त तत्वावधान में नगर साहू समाज भवन में संत माता कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सम्माननीय विधायक रोहित साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने की।

समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल संत माता कर्मा की शिक्षाओं का स्मरण करना था, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण, जल संकट जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता भी फैलाना था।
विधायक रोहित साहू का संबोधन: पर्यावरण संरक्षण की दी गई प्रेरणा
अपने वक्तव्य में विधायक रोहित साहू ने बढ़ती गर्मी और गिरते जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा,
- “यदि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करना है, तो प्रत्येक नागरिक को प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन और जल संकट की समस्या आज वैश्विक चिंता बन गई है, और इसका समाधान हमारी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों से ही संभव है।”
उन्होंने यह भी कहा कि
- “रबी फसल के दौरान धान जैसी अत्यधिक जल आवश्यकता वाली फसल की खेती के लिए भूमिगत जल का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है, जिसके कारण जल स्तर में तेज गिरावट आ रही है। फिंगेश्वर ब्लॉक को जल स्तर की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है, जो अत्यंत चिंतनीय है। यदि समय रहते हम सचेत नहीं हुए, तो भविष्य में पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा।”
विधायक साहू ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 से 2 एकड़ सरकारी भूमि चिन्हित कर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाए।
समाज की एकता पर बल: भुनेश्वर साहू का संबोधन
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भनेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा,
- “हम चाहे साहू, पटेल, निषाद या सतनामी समुदाय से हों, लेकिन सबसे पहले हम सभी हिन्दू हैं। जाति व्यवस्था हमारे पूर्वजों द्वारा सामाजिक संरचना के लिए बनाई गई थी, लेकिन आज राष्ट्र निर्माण के लिए हमें एकजुट होकर कार्य कर
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर बेटी के विवाह अवसर पर एक पौधा अवश्य रोपा जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज में फैले।
समाज भवन निर्माण हेतु विधायक से सहयोग
कार्यक्रम के दौरान नगर साहू समाज अध्यक्ष श्री उमाशंकर साहू ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन की मांग रखी। विधायक श्री रोहित साहू ने समाज की इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस घोषणा से समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
विशेष उपस्थिति
समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. महेंद्र साहू, रामू राम साहू, राजू साहू, जितेंद्र साहू, मंथिर साहू, टिकेश साहू, डॉ. दिलीप साहू (जनपद सभापति), धनराज सूर्यवंशी (अध्यक्ष नगर पंचायत फिंगेश्वर), जगदीश यदु (पार्षद), भुवन साहू, हीरामन साहू और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह का समापन
समारोह के समापन अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं सामाजिक एकता के संकल्प को दोहराया। आयोजन की भव्यता और उद्देश्यपरकता ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों में एक नई चेतना का संचार किया।
There is no ads to display, Please add some




