कोरबा । लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा। एक बार फिर हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। दो बाइक के आपस में टकराने से यह घटना हुई। ढेलवाडीह के रहने वाले दो लोग बाइक से झोराघाट की ओर जा रहे थे. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही एक बाइक उनसे टकरा गई। आमने सामने हुई सीधी टक्कर की वजह से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घायल हो गए लोगों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भेजा गया। बताया जा रहा है कि यहां गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। घायल हो गए तीन लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some




